हापुड़।
सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन लोगों को अब फ्री नहीं मिल सकेगा। इसके लिए कार्ड धारकों को पैसे चुकाने होंगे यानी कि पहले की तरह ही अब राशन लेने पर कार्ड धारकों को उसका भुगतान भी देना होगा। ये नियम राशन डीलरों पर भी लागू होगा। खाद्य पूर्ति विभाग ने राशन डीलरों को अपना राशन कोटा मंगाने के लिए उसका पूर्व भुगतान करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद राशन डीलरों ने बांटे जाने वाले राशन कोटे का भुगतान कर राशन को मंगाना शुरू किया है।
शासन के अनुसार आवंटन माह सितम्बर 2022 के वितरण माह नवम्बर 2022 के प्रथम चक्र में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर 22 तक अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर 3 किoगाए चावल व 2 कि०ग्रा० गेहूँ मूल्य 2 रू0 प्रति कि०ग्रा० गेहूं व 3 रू० प्रति कि०ग्रा० चावल की दर से नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जायेंगा।आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल की माह जून 2022 के सापेक्ष अवशेष मात्रा को अन्त्योदय कार्डधारकों में प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर माह नवम्बर 2022 के प्रथम चक्र में 7 से 15 नवम्बर के बीच अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा0 गेहूं व 21 किग्रा चावल प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर 03 कि०ग्रा० चावल व 02 कि०ग्रा० गेहूँ मूल्य 2 रू0 प्रति कि०ग्रा० गेहूं व 3 रू० प्रति कि०ग्रा० चावल की दर से वितरण लाभार्थियों में कराया जायेगा।