हापुड़ (जनार्दन सैनी) ।
जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों की एक दीवार सफल महिलाओं की गाथा को बतायेगी। दीवारों पर रानी लक्ष्मीबाई, साबित्रीबाई फूले, कल्पना चावला, पीटी ऊषा आदि महिलाओं की संघर्ष की गाथाएं अंकित कराई जा रही। जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उनके जैसा बनने की प्रेरणा मिलेगी।
राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। कि सरकारी विद्यालयों की एक दीवार पर सफल महिलाओं के संघर्ष की कहानियां को पेंट से अंकित किया जायेगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम में इस नई मुहिम को शामिल किया गया है।
अब शीघ्र ही विद्यालयों की एक दीवार पर बेटियों को सफल महिलाओं की वीरता, साहस, स्वाभिमान, सेवा और त्याग आदि गुणों की शिक्षा पढऩे को मिलेगी। जो सफल महिलाओं की जीवन गाथा को प्रदर्शित करने वाली कहानियां,चित्र और स्लोगन आदि भी बनाये जायेंगे। जनपद में करीब 730 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों की दीवारों पर बहादुर महिलाओं की जीवन गाथा के उनके चित्र बनवाये जा रहे है। जिससे छात्राओं को प्रेरणा मिल सकेगी।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा दीपा तोमर ने बताया कि दीवारों पर बहादुर महिलाओं की गाथा व चित्र बनवाने का उद्देश्य है,कि छात्राओं उनसे प्रेरणा मिलेगी। मिशन शक्ति अभियान के तहत भी छात्राओं को सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वैसे तो अब छात्राएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कान्हा श्याम ढाबा सहित अन्य पर की छापेमारी,भरे सैंपल
5 Comments