सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवक से दो लाख की ठगी
हापुड़। हापुड़ निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र देकर सिंभावली के एक गांव निवासी युवक पर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रूपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के शिकायती पत्र पर एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पीड़ित महक सिंह ने बताया कि उसकी मुलाकात सिंभावली क्षेत्र के एक गांव युवक से हुई थी। युवक ने उनको एक सरकारी विभाग में नौकरी लगने की बात कहीं, नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रूपये का खर्चा होने की बात कहीं। पीड़ित ने उसकी बात में आकर उसको दो लाख रूपये दे दिए। लेकिन नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने जब युवक से संपर्क किया तो युवक ने उसको पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के शिकायती पत्र पर एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।