समेकित शिक्षा के तहत रिसोर्स रूम का डीएम ने किया उद्घाटन
हापुड़।पूर्व माध्यमिक विद्यालय अठसैनी ब्लॉक गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ में समेकित शिक्षा अंतर्गत रिसोर्स रूम का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदया के द्वारा किया गया। शासन की योजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में एक रिसोर्स रूम स्थापित किया जाना है। इसी क्रम में इस कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी, देशराज वत्स, जिला समन्वयक अमित शर्मा,एस आर जी सोहनवीर सिंह मौजूद रहे। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चो को विशेष सुविधाओ वाले कक्ष में उपकरणों का जायजा लेते हुए रोस्टर अनुसार संचालन के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चो को समाज के अन्य बच्चों के साथ ही उचित शिक्षा और सम्मान देना चाहिए। बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए कक्ष का उद्घाटन किया। बीएसए मैडम के द्वारा समेकित के स्पेशल एजुकेटर के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के बेहतर विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया।गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली ब्लॉक के 587 बच्चे इस लाभ से लाभान्वित होंगे। जिसमे कुल 23 न्यायपंचायत में से प्रत्येक दिन एक न्याय पंचायत में नामांकित दिव्यांग बच्चे रिसोर्स रूम में आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर मोहम्मद शाहनवाज, लोकेंद्र मणि, बृजेश कुमार, सोनवीर सिंह, रमेशचंद्र मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अठसैनी के प्रधानाध्यापक सतीश जी व उनके समस्त स्टाफ द्वारा सभी व्यवस्थाओं में सहयोग किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री पंकज चतुर्वेदी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।कस्तूरबा बालिका विद्यालय के स्टाफ ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। ग्राम प्रधान श्री नौजर अनवार द्वारा आश्वस्त किया गया कि ग्राम के इस कक्ष के नियमानुसार संचालन और रखरखाव का ध्यान रखा जायेगा।