समाजसेवी माही मित्तल को गाजियाबाद में किया गया सम्मानित, लोगों ने दी बंधाईया, समाजसेवा व राष्ट्र के उत्थान में हमेशा रहेगें तत्पर – माही
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनें वाली भारत विकास परिषद् सृजन शाखा हापुड़ की महिला संयोजिका माही मित्तल को गाजियाबाद में उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की कृष्णा नगर निवासी माही मित्तल भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ की महिला संयोजिका है। वो संस्था के माध्यम से समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेती है।
रविवार को गाजियाबाद में आयोजित एक समारोह में भारत विकास परिषद सृजन की प्रान्तीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल समाजसेवी माही मित्तल को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।
भारत विकास परिषद् सृजन शाखा हापुड़ की महिला संयोजिका माही मित्तल ने कहा कि वे संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से समाज व राष्ट्र के उत्थान के कार्य हमेशा करती रहेगी।
इस मौके पर प्रांतीय अधिकारी मोहित अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अध्यक्ष अजय बंसल ,सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल ने महिला संयोजिका को बधाई दी l