समस्यायों को लेकर प्रशासन से नाराज़ हुए व्यापारी,की समाधान की मांग
समस्यायों को लेकर प्रशासन से नाराज़ हुए व्यापारी,की समाधान की मांग
हापुड़। जिला उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने समस्यायों के समाधान ना होने पर अधिकारियों से नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
एडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड में सड़क व नाली की मरम्मत, जल निकासी की समस्या प्रमुखता से रखी। मसूरी से धौलाना तक सड़क का
चौड़ीकरण, अतरपुरा चौपला से पक्का बाग तक नाले की सफाई कराने, दिल्ली रोड पर बिजली ट्रिपिंग की समस्या, ग्राम पटना में नई मंडी पर खड़ंजा लगवाने की समस्याओं के समाधान की भी मांग की।
बैठक में व्यापारियों ने समस्यायों के समय पर समाधान ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समाधान की मांग की।
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, विजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम चौबे, संजय सिंहल, प्रभात अग्रवाल, ललित कुमार छावनी वालें,, अमन ,संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।