सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात,17 नवम्बर को होनें वालें बाल्मीकि सम्मेलन की चर्चा


हापुड़(अमित मुन्ना)।
उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं एमएलसी स्वतंत्र देव सिंह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संदर्भ में दिशा निर्देश प्राप्त किए ‌।
सदस्य मनोज बाल्मीकि ने बताया कि पीएम मोदी एवं सीएम योगी की सरकारों ने जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक प्रचार प्रसार के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाए। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को एक साथ लेकर चल रही योजनाओं को लेकर हर क्षेत्र में सरकारों ने कार्य किया है और कार्य जारी है पारदर्शिता के साथ सरकारी भर्तियां हुईं पूर्व की सरकारों में सरकारी भर्तियों में घोटाले हुआ करते थे ।
उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को लखनऊ में आयोजित वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के और उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन के वरिष्ठ लोग सम्मिलित होंगे

Exit mobile version