News
सड़क पार करते हुए वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_2022-12-11-21-09-03-084_com.whatsapp2_resize_38-191x300.jpg?resize=191%2C300&ssl=1)
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बदरखा रोड़ पर सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने मौकें पर पहुंच तेंदुए के शव को अपने कब्जें में ले लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात बदरखा पुल के पास मंदिर पर सड़क पार कर रहे एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज हुई कि तेंदुवा बुरी तरह से घायल हो गया। तेंदुए घायल होने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई । बाद में तेंदुए ने दम तोड़ दिया।
14 Comments