News
सड़क दुर्घटना में बाईकसवार चाचा की मौत, भतीजा घायल
,हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे बाईकसवार को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाईकसवार चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया।
जानकारी के.अनुसार बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव इकलेड़ी
निवासी गुलवीर सिंह अपने भतीजें संदीप के साथ बाइक पर सवार होकर गढ़ के लिए जा रहे थे। गांव अठसैनी के निकट वह किसी कार्य से बाइक से उतर गए। तभी पीछे से आई एक कार ने उनको टक्कर मार दी। हाइदे में घायल हो गए। उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिय।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
8 Comments