News
सड़क दुर्घटना में घायल बाईक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में घायल बाईक सवार की मौत
हापुड़। थाना हाफिजपुर गांव उपैड़ा निवासी मोनू कुमार ने बताया कि उनके भाई नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करते थे। 26 फरवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे एनएच-9 स्थित जेएमएस कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिन्हें गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है।