हापुड़।थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सट्टा/जुआ खेलते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल फोन व सट्टा पर्चा आदि बरामद की।
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा सट्टा/जुआ खेलते हुए दो सटोरियों बाबूगढ़ निवासी लकी कुमार व
आरिस को कस्बा बाबूगढ़ छावनी से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 26 सौ रुपए नकदी,दो मोबाइल फोन व सट्टा पर्चा आदि बरामद हुआ है।