ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को सीएचसी और पी एचसी में किया जाएगा तैनात, एक जून से दिया जाएग ा निशुल्क प्रशिक्षण

हापुड़ (अमित मुन्ना)।
कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाभाव और तत्परता को देखते हुए कितने ही युवा इन विपरीत परिस्थितियों में आगे बढकर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। ऐसे पढ़े- लिखे युवाओं को सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क प्रशिक्षण देकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात करने का निर्णय लिया है। हापड़ जनपद में भी छह पदों पर 30-30 युवाओं की तैनाती किए जाने की तैयारी है। कोविड काल में कुछ करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए सरकार एक जून, 2021 से जिला स्तर पर यह निशुल्क प्रशिक्षण शुरू करने जा रही है। अलग-अलग पदों के लिए हाईस्कूल से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त युवाओं प्रशिक्षण प्रदान कर तैनाती दी जाएगी। इन पदों में इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन, जनरल डयूटी असिस्टेंट (जीडीए), जीडीए-एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर), होम हैल्थ एड, मेडिकल इक्विमेंट टैक्नोलॉजी असिस्टेंट और फ्लेबोटोमिस्ट शामिल हैं।
कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार तैयारी में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की कमी पूरा करने के लिए पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर तैनाती दी जाएगी। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण एवं ब्रिज कोर्स के तहत कोविड-19 से संबंधित छह पदों पर पात्र युवाओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद दो माह प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। 18 से 35 वर्ष तक के पात्र अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों के साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के राजकीय आईआईटी, बड़ोदा हिन्दुआन, हापड़ स्थित कार्यालय में सपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डीपीएमयू, हापुड़ में एमआईएस मैनेजर गौरव डबास से मोबाइल नंबर 7991200192 पर सपर्क कर सकते हैं। गौरव डबास ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Shri Radha Krishna Public Inter College

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School
Show More

12 Comments

  1. Pingback: 토렌트
  2. Pingback: health tests
  3. Pingback: helpful hints
  4. Pingback: buy weed online
  5. Pingback: OBENGBET
  6. Pingback: 꽁머니 3만원
  7. Pingback: cam sites
  8. Pingback: pg168

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page