संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए ठेकेदार का नहीं लगा सुराग़, परिजनों ने जताई अपहरण की आंशका

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए ठेकेदार का नहीं लगा सुराग़, परिजनों ने जताई अपहरण की आंशका

हापुड़ ।थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा निवासी ठेकेदार रविवार की शाम को संदिग्ध हालात में लापता हो गए। सोमवार को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में बाइक और शॉल मिलने से परिजन ने अपहरण की आशंका जताकर थाना कपूरपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट

दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव पारपा निवासी बलवीर सिंह ठेकेदारी का काम
करते है। रविवार की शाम को घर से बाइक से सवार होकर निकल गए थे। देर रात तक घर नहीं आने पर पुत्र आशीष ने गांव सहित आस पास में
काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था। लेकिन पिता का कुछ पता नहीं चल पाया था। आशीष ने अपहरण की आशंका जताकर थाना में तहरीर दी थी। सोमवार की सुबह सूचना मिली कि धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में बलवीर की बाइक और शॉल मिला है। जिसके बाद मौके पर कपूरपुर पुलिस और धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में कॉबिंग की। लेकिन बलवीर का कोई सुराग नहीं लगा था।

दोनों थाना GG बलवीर को की तीन टीमें ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। अवनीश कुमार शर्मा,

Exit mobile version