fbpx

News

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही-सीडीओ

हापुड़।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बिन्दुवार की समीक्षा बैठक, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में जिन विभागों के जो भी जिम्मेदारियां दी गयी है, वह उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत पालन कराना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के नियंत्रण करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है, उन्होंने कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई, कचरा निस्तारण व जल भराव को रोकने तथा शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत किये गये कार्योंं की गहन समीक्षा की l इस दौरान उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा, ए0एन0एम0 द्वारा की गयी कार्यवाही के प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि आशा व ए0एन0एम0 के द्वारा भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान में काफी शिथिलता के साथ कार्य किया गया है, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संबंधित को पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया l इसी प्रकार से जिला पंचायत विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कराये गये कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की , इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है, जिसके अन्तर्गत गांवों में साफ-सफाई, दिमांगी बुखार व अन्य तरह की बीमारियों से बचाव हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है, सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान को सफल बनायें और जन-जन को इसके प्रति जागरूक करें, उन्होंने कहा कि इस अभियान में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, परियोजना अधिकारी शुभम श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी शिवकुमार, पंचायती राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Dial Quality Kidney Care

Kidzee
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: