संघ का करीबी बता राजस्थान की महिला को बीजेपी से विधायक का टिकट दिलवानें का झांसा देकर साइबर ठग ने की 70 हजार की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। जयपुर निवासी एक महिला को गढ़मुक्तेश्वर के एक साइबर ठग ने संघ का करीबी बताकर विधायकी का टिकट दिलवाने का झांसा देकर आनलाइन 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित महावीर नगर निवासी एक महिला नेत्री ने बताया कि वे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी भी कर रही थी। उनकी पहचान गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले एक व्यक्ति से हो गई। उस व्यक्ति ने अपनी नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्य कार्यालय में अच्छी पकड़ होने की बात कहते हुए कुछ खर्च करने पर टिकट दिलाने की बात कही। उसने आरोपी के खाते में ऑनलाइन करीब 70
हजार रुपये भेज दिए। , परन्तु रूपयें भेजनें के बाद भी उसका विधानसभा के किसी भी सीट से टिकट नहीं हुआ तो, आरोपी से संपर्क का प्रयास किया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जिसकी तहरीर एसपी के यहां दी।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।