श्री सनातन धर्म सभा में चल रही श्रीराम कथा में पहुंचे रामायण के श्रीराम (अरूण गोविल),लिया आर्शीवाद
हापुड़ । श्री सनातन धर्म सभा (पंजी०), हापुड़ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कोठी गेट स्थित सभा भवन में श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर पूज्य श्री कार्तिक गोस्वामी जी महाराज (श्री राधारमण मन्दिर, वृन्दावन से) द्वारा राम कथा का प्रारम्भ करते हुए श्री हनुमान चरित्र, मेघनाथ, कुम्भकरण व रावण वध का वर्णन करते हुये लंका से श्री राम, सीता व लक्ष्मण के साथ अयोध्या पापिस आने का वर्णन करते हुये भरत मिलन व श्री राम के राज्याभिषेक का वर्णन किया। उपस्थित श्रोताओं द्वारा मन्त्रमुग्ध होकर कया का रसस्वादन किया गया।
आज के मुख्य यजमान रोहित गर्ग, सहयजमान सतीश बंसल व सुनील जैन जी रहे। अतिथियों में लोक सभा प्रत्याशी भाजपा अरूण गोविल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , विधायक विजयपाल आड़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर , कोषाध्यक्ष कपिल (एस.एम.), जिला महामंत्री पुनीत गोयल , संजय कृपाल , विनोद गुप्ता उपस्थित रहे। सभा के पदाधिकारियों ने इन का तिलक लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंहल, राजीव जिन्दल, दीपांशु गर्ग, डा० तरूण कुमार गर्ग, अरविन्द , विनोद गुप्ता, दिनेश माहेश्वरी, रजेन्द्र गुप्ता (पाईप वाले), पुरुषोततम हरण अग्रवाल, पुनील गर्ग, अमित गोयल (मोनू बालाजी), संजीव कृष्णा, संजीव कुमार (आड़ वाले) आदि का सहयोग रहा।