News
श्री महावीर दल समिति निर्विरोध निर्वाचित,सुनील प्रधान व नरेन्द्र शर्मा मंत्री , विशाल शर्मा आडिटर बनें
हापुड़। श्री महावीर दल समिति के त्रेवार्षिक चुनाव के लिए कुल दस पदों एवं नौ सदस्य कार्यकारिणी के लिए कुल 22 नामांकन प्राप्त हुए। जिनमे से तीन नामांकन वापसी के उपरांत कुल 19 पदों पर 19 ही नामांकन शेष रहे। ऐसे में कार्यकारिणी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया।
जिसमें प्रधान सुनील जैन, उप- प्रधान केशव राम सिंघल, नरेंद्र शर्मा, मंत्री विकास गर्ग, उप मंत्री पदम प्रकाश गर्ग, पंकज गर्ग कोषाध्यक्ष, सुनील गर्ग, ऑडिटर विशाल शर्मा, सीनियर नायक, राजेंद्र शर्मा, नायक मधुसूदन दयाल महेश को निर्विरोध चुना गया। सदस्य कार्यकारिणी में ओम सिंघल, अनुज मित्तल, दीपांशु गर्ग आदि को चुना गया।