News
श्री पंचायती गोशाला में मनाई गोपाष्टमी, गायों को श्रद्धा से खिलाया गुड़ चारा
हापुड़।
गोपाष्टमी का पर्व पर मंगलवार को हापुड़ की पंचायती गौशाला में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गोशाला पहुंचकर गायों तथा बछड़ों को हरा चारा तथा गुड़ खिलाकर गोमाता की सेवा का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार पक्का बाग व जरोठी रोड़ स्थित गौशालाओं में मंगलवार कौ सैकड़ों.श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गौमाता की सेवा कर उन्हें गुड़ व हरा चारा खिलवाया।
इस मौके पर ,शटुक्कीराम गर्ग, ललित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुनीता, दीप्ति, राजेश्वरी, उर्मिला आदि रहीं।
5 Comments