श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ बसंत पंचमी कार्यक्रम, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा द्वारा सरस्वती मां की छाया प्रति पर तिलक व फूल माला अर्पित कर किया गया। विद्यालय की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती के चरणों में फूल अर्पित कर वंदना की गई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, कविताएं, भाषण व गायन आदि का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् एसओएफ (विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन) ने 15 अक्टूबर 2024 को कक्षा 1 से 9 तक आईजीकेओ परीक्षा आयोजित की, जिसमें 57 छात्रों ने भाग लिया, 15 छात्रों को विशिष्टता का जोनल स्वर्ण पदक व विशिष्टता का प्रमाण पत्र मिला और 08 विद्यार्थियों ने स्कूल टॉपर मेडल (उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक) विद्यालय की विज्ञान अध्यापिकाओं प्रीति शर्मा व तनु त्यागी को प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। 27 विद्यार्थियों को भागीदारी प्रमाण-पत्र दिए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का दिन बहुत ही पवित्र माना जाता है। सरस्वती मां से मेरी यही कामना है कि उनकी कृपा हमेशा विद्यालय पर बनी रहे और उनके आशीर्वाद से विद्यालय प्रगति की ऊंचाइयों को प्राप्त करें।