शॉर्ट सर्किट से 5 बीघा गन्ने की फसल में लगी आग , मुआवजे की मांग

शॉर्ट सर्किट से 5 बीघा गन्ने की फसल में लगी आग , मुआवजे की मांग

हापुड़।

थाना धौलाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर में पांच बीघा खेत में खड़ी गन्ने की फसल बिजली की तारों से गिरी चिंगारी से जलकर राख हो गई। जिससे किसान का लाखों रुपए का नुक़सान हो गया। पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजें की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार धौलाना के बासतपुर गांव निवासी किसान राजकुमार के खेत के ऊपर से 33 हजार की हाई टेंशन लाइन गुजरती है।

दोपहर के समय हाई टेंशन लाइन से चिंगारी गिरने से गन्ने के खेत में आग लग गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसान को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

आग इतनी भीषण थी कि लोगों के प्रयास के बावजूद 5 बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसान राजकुमार ने बताया कि इस घटना से उन्हें करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Exit mobile version