News
शिव मंदिर में रखें सिलेंडर में लगी आग, पुजारी का जला सामान
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव स्थित शिव मंदिर में रखें एक रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिससे वहां रखा पुजारी का सामान जलकर राख हो गया।
हापुड़ के ग्राम असौड़ा में महल के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने से पंडित सुशील शर्मा का टीवी, कपड़े व अन्य सामान जल गया था। आग बुझने पर सभी ने राहत की सास ली।