शिवा पाठशाला में मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती,प्रभात फेरी निकाल आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, गांधी आध्यात्मिक नेता थे,
शास्त्री सादगी,देशभक्ति और ईमानदारी के लिए प्रतीक थे – सचिन जिंदल , शालू जिंदल
हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई।
हापुड़ के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समाजसेवी सचिन जिंदल व शालू जिंदल व प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।
समाजसेवी सचिन जिंदल व शालू जिंदल ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता
आंदोलन के प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे,लाल बहादुर को
शास्त्री सादगी,देशभक्ति और ईमानदारी के लिए मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था।
इस मौकें पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई प्रतियोगिताएं भी है।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल, शिक्षिका डाक्टर हरजीत कौर,नीतू नारंग, लक्ष्मी शर्मा, सरला, सुमन आदि मौजूद थी।