हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में माध्यमिक के
शिक्षकों को विषय का उत्कृष्ट परीक्षाफल, कार्य एंव व्यवहार, कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि में शिक्षक द्वारा ऑनलाईन पठन-पाठन में उल्लेखनीय योगदान, सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं में की गयी वृद्धि, विद्यालय में छात्र नामांकन में वृद्धि के किये गये प्रयासो आदि के आधार पर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हापुड रेखा नागर, आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ,डीएम अनुज सिंह ,सीडीओ उदय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व डायट प्राचार्य जयवीर सिंह द्वारा किया गया।
आर्य कन्या पाठशाला इ०का हापुड की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. निशा अस्थाना ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी सम्बोधन देते हुए जनपद के सम्मानित प्रधानाचार्य ,अध्यापकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया।
के०पी० सिंह प्रधानाचार्या आर०आर० इ०का० वझीलपुर, हापुड, डा. प्रेमपाल शास्त्री प्रधानाचार्य, गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ततारपुर हापुड, डा० जया मिश्रा, प्रधानाचार्या, राजकीय इण्टर कालेज, बडौदा हिन्दुवान, श्रीमती राजेश कुमारी प्रधानाचार्या, राजकीय हाईस्कूल, लालपुर, हापुड, श्री ज्ञानेन्द्र प्रधानाचार्य कमलावती मंदनलाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर,गढ, हापुड, राजेश यादव, प्रधानाचार्य, मारवाड इ०का०, पिलखुआ, हापुड, श्रीमती पारुल त्यागी, प्रधानाचार्या जैन कन्या पाठशाला इ०का० हापुड द्वारा शिक्षा के सुधार के सम्बद्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कमीश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति, राजकीय विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता, नकल विहीन परीक्षाओं के संचालन, विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रूचि बढाये जाने के सम्बन्ध में सुझाव दिये व शिक्षकों से अपील की वे अपने शिक्षण कार्य में कुछ इनोवेटिव कार्य करने का भी प्रयास करें।
आयुक्त ने कहा कि वे अपने कार्य के प्रति आत्म चिन्तन भी करें क्यों कि शिक्षा का असली सम्मान उनके द्वारा पढाये गये वे विद्यार्थी है, जो उच्च पदो पर आसीन होते हैं, उद्योग जगत, अनवेषण आदि कार्य में नाम कमाते है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा निशा अस्थाना द्वारा शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एंव अंग वस्त्र प्रदान कर शिक्षकों का सम्मान किये जाने अनुरोध के बाद कमीश्नर सुरेंद्र सिंह,डीएम अनुज सिंह,सीडीओ उदय सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर द्वारा जनपद के सम्मानित 75 प्रधानाचार्य , अध्यापकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एंव अंग वस्त्र से सुशोभित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थति प्रधानाचार्य व शिक्षक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
डीआईओएस श्रीमती निशा अस्थाना, जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड द्वारा आयुक्त , जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकरी व अध्यक्ष जिला पंचायत हापुड का धन्यवाद देते हुए आयुक्त की अनुमति से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी है। इस अवसर पर एल एन पब्लिक स्कूल के चेयरमेन पंकज अग्रवाल ने सभी का आभार जताया।