शहर की सड़के होंगी चकाचक, पेयजल आपूर्ति सुधरेगी
ख़बर सुनें
शहर की सड़के होंगी चकाचक, पेयजल आपूर्ति सुधरेगी
हापुड़। शहर के विकास के लिए नगर पालिका ने छह करोड़ की योजना बनाई है। 15वें वित्त आयोग के तहत यह धनराशि प्राप्त हुई है। डीएम ने भी कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी है। जल्द ही शहर में सड़कों के निर्माण, जल निकासी, पेयजल व सफाई संबंधी कार्य हो सकेंगे।
नगर पालिका परिषद हापुड़ को पिछले दिनों 15वें वित्त आयोग से करीब 6.24 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी। इस धनराशि को शहर के विकास कार्य में खर्च करने के लिए पालिका ने कार्य योजना बनाकर डीएम को पास स्वीकृति के लिए भेजा।
डीएम से अब कार्य योजना को स्वीकृति मिल गई है। पालिका के अधिकारियों के अनुसार शहर के कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाले जाने का कार्य, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए उपकरणों की खरीद, सड़क, नाली आदि के निर्माण कार्य कराएं जाएंगे। शहर में रूके हुए विकास कार्य भी रफ्तार पकड़ सकेंगे।
मोहल्ला कृष्णा विहार, स्वर्ग आश्रम रोड रामनगर कॉलोनी, गांधी विहार, गढ़ रोड गोशाला, मोहल्ला बनारसीपुरा, मोहल्ला नवीकरीम, अतरपुरा प्रेमपुरा, चमरी व पन्नापुरी में ऐसे स्थानों पर पाइप लाइन डाली जाएगी जहां पर लाइन नहीं डाली गई है। पाइपलाइन डालने में करीब 68.79 लाख की लागत आएगी।
करीब नौ लाख की लागत से विभिन्न क्षमताओं के सात समरसेबिल पंपिंग स्टेशन की आपूर्ति का कार्य कराया जाएगा। 7.77 लाख से समरसेबिल के लिए केबल की आपूर्ति, स्वर्ग आश्रम रोड स्थित टैगोर शिक्षा सदन स्कूल के निकट पार्क में 35 लाख की लागत से एमएम नलकूप अधिष्ठापन कार्य व सात लाख की लागत से नलकूप लाइन जोड़ने का कार्य, फूलगढ़ी कोटला सादात में आंबेडकर पार्क में 35 लाख से नलकूप अधिष्ठापन कार्य व 18 लाख से नलकूप लाइन जोड़ने का कार्य और लीकेज मरम्मत के लिए सात लाख से कार्य कराया जाएगा।
नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा तीन लाख की लागत से 200 नग ट्विन बिंस, करीब 24 लाख की लागत से 50 नग डंपर प्लेस, 50 लाख की लागत से कूड़ा निस्तारण को 150 रिफ्यूज कम्पेक्टर बिन्स, करीब 12 लाख की लागत से चार बड़ी हाइड्रोलिक टैक्ट्रर ट्रॉली, दो छोटे महिंद्रा ट्रैक्टर व एक सक्शन मशीन आदि उपकरण खरीदे जाएंगे।
नगर पालिका परिषद हापुड़ की ओर से कार्यदायी संस्था जल निगम को एसटीपी व एफएसटी निर्माण के लिए 2.5 करोड़ की धनराशि रिलीज की जाएगी। इससे 15वें वित्त आयोग की धनराशि में 2.5 करोड़ रुपये यूएलबीएस शेयरिंग के रूप दिए जाएंगे।
नगर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने बताया कि 15 वित्त आयोग की छह करोड़ की धनराशि से विकास कार्य करवाने के लिए कार्य योजना बनाई गई थी। कार्य योजना प्रशासन से स्वीकृत हो गई है। अब जल्द ही शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। लोगों को बेहतर विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी।
शहर की सड़के होंगी चकाचक, पेयजल आपूर्ति सुधरेगी
हापुड़। शहर के विकास के लिए नगर पालिका ने छह करोड़ की योजना बनाई है। 15वें वित्त आयोग के तहत यह धनराशि प्राप्त हुई है। डीएम ने भी कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी है। जल्द ही शहर में सड़कों के निर्माण, जल निकासी, पेयजल व सफाई संबंधी कार्य हो सकेंगे।
नगर पालिका परिषद हापुड़ को पिछले दिनों 15वें वित्त आयोग से करीब 6.24 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी। इस धनराशि को शहर के विकास कार्य में खर्च करने के लिए पालिका ने कार्य योजना बनाकर डीएम को पास स्वीकृति के लिए भेजा।
डीएम से अब कार्य योजना को स्वीकृति मिल गई है। पालिका के अधिकारियों के अनुसार शहर के कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाले जाने का कार्य, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए उपकरणों की खरीद, सड़क, नाली आदि के निर्माण कार्य कराएं जाएंगे। शहर में रूके हुए विकास कार्य भी रफ्तार पकड़ सकेंगे।
मोहल्ला कृष्णा विहार, स्वर्ग आश्रम रोड रामनगर कॉलोनी, गांधी विहार, गढ़ रोड गोशाला, मोहल्ला बनारसीपुरा, मोहल्ला नवीकरीम, अतरपुरा प्रेमपुरा, चमरी व पन्नापुरी में ऐसे स्थानों पर पाइप लाइन डाली जाएगी जहां पर लाइन नहीं डाली गई है। पाइपलाइन डालने में करीब 68.79 लाख की लागत आएगी।
करीब नौ लाख की लागत से विभिन्न क्षमताओं के सात समरसेबिल पंपिंग स्टेशन की आपूर्ति का कार्य कराया जाएगा। 7.77 लाख से समरसेबिल के लिए केबल की आपूर्ति, स्वर्ग आश्रम रोड स्थित टैगोर शिक्षा सदन स्कूल के निकट पार्क में 35 लाख की लागत से एमएम नलकूप अधिष्ठापन कार्य व सात लाख की लागत से नलकूप लाइन जोड़ने का कार्य, फूलगढ़ी कोटला सादात में आंबेडकर पार्क में 35 लाख से नलकूप अधिष्ठापन कार्य व 18 लाख से नलकूप लाइन जोड़ने का कार्य और लीकेज मरम्मत के लिए सात लाख से कार्य कराया जाएगा।
नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा तीन लाख की लागत से 200 नग ट्विन बिंस, करीब 24 लाख की लागत से 50 नग डंपर प्लेस, 50 लाख की लागत से कूड़ा निस्तारण को 150 रिफ्यूज कम्पेक्टर बिन्स, करीब 12 लाख की लागत से चार बड़ी हाइड्रोलिक टैक्ट्रर ट्रॉली, दो छोटे महिंद्रा ट्रैक्टर व एक सक्शन मशीन आदि उपकरण खरीदे जाएंगे।
नगर पालिका परिषद हापुड़ की ओर से कार्यदायी संस्था जल निगम को एसटीपी व एफएसटी निर्माण के लिए 2.5 करोड़ की धनराशि रिलीज की जाएगी। इससे 15वें वित्त आयोग की धनराशि में 2.5 करोड़ रुपये यूएलबीएस शेयरिंग के रूप दिए जाएंगे।
नगर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने बताया कि 15 वित्त आयोग की छह करोड़ की धनराशि से विकास कार्य करवाने के लिए कार्य योजना बनाई गई थी। कार्य योजना प्रशासन से स्वीकृत हो गई है। अब जल्द ही शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। लोगों को बेहतर विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी।
5 Comments