शहर कांग्रेस कमेटी ने की वर्चुअल बैठक,संग ठन के विस्तार को लेकर की गई चर्चा
हापुड़। शहर कांग्रेस कमेटी की जूम पर एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी जी भी मौजूद रहे। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।
. जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी ने संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसके लिए जल्द से जल्द बूथ कमेटी का विस्तार किया जाए, सभी वार्ड अध्यक्षों को बूथ कमेटी बनाने के लिए निर्देशित किया जाएं। जिससे संगठन का विस्तार हो।
. शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि हापुड़ के सभी 41 वार्डो पर अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं बहुत जल्द सभी वार्ड अध्यक्षों को बूथ कमेटी बनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। इससे पहले वे सभी वार्ड अध्यक्षों से मिलकर एक बैठक करेंगे।
वर्चुअल बैठक के दौरान सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा,शहर मुख्य संगठक निखिल वत्स,महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनिका शर्मा,एससी विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी,सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार पठान खान, शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,मनोज शर्मा,अमित सैनी,शहर महासचिव दिनेश सैनी एडवोकेट,कपिल डंग,शहर सचिव व पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग,सुमित कुमार,जावेद चौधरी,फिरोज कुरेशी,अमित शर्मा,तारेश्वर त्यागी,शाह नवाज आदि लोग उपस्थित रहे।
8 Comments