News
शंकर मैडिकोज पर लगा वैक्शीनेशन कैंप,स्टोरों के परिजनों व कर्मियों ने लगवाई डोज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में शंकर मैडिकोज के मीटिंग हॉल मैडिकल मार्केट जवाहर में कोविड-19 की वैक्सीन का कैम्प लगाया गया। जिसमें मैडिकल स्टोरो के स्वामियों व परिवार के साथ साथ कर्मचारियों ने लगभग 90 वैक्सीन डोज़ लगवाई। जिसके लिए हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
इस मौकें पर राजेंद्र गुर्जर ,राकेश गुप्ता ,ब्रजभूषण अग्रवाल के साथ एसोसिएशन हापुड़ की पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही।
8 Comments