हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
व्यापारियों से लेकर प्रत्येक मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान कर खुशी व्यक्त कर रहे हैं।
व्यापारी नेता मनीष गर्ग नीटू,सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल व उनकी पत्नी शालू जिंदल,मसाया रेस्टोरेंट के संचालक प्रियांशु गर्ग उर्फ मंयक व उनकी पत्नी दीपिका गर्ग,टुक्कीराम गर्ग,अजय त्यागी, गौशाला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग दत्तियानें वालें, मंत्री सुरेश गुप्ता ठेकेदार , उघमी व समाजसेवी सचिन एस एम ,समाजसेवी कविता तिवारी, पत्रकार राहुल गौतम ,सुप्रीम कोर्ट के वकील अनुराग वत्स,उनकी पत्नी प्रीति, बेटी पालकी, कालेज प्रबंधन क आनंद आर्य,तुषार जैन व अन्य ने भी मतदान कर खुशी व्यक्त की।