वीसी अर्चना वर्मा ने तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सो(प्रदर्शनी) का फीता काटकर किया शुभारंभ
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण द्वारा प्रथम बार एच ब्लाक में लगाई गयी तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो(प्रदर्शनी)का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी स्थल पर एचपीडीए के अलावा अन्य सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लोगों लोगों को जानकारी दी। वीसी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी देखने व मानचित्र सम्बन्धी समस्याओं को निस्तारण कराने को लोग पहुंच रहे है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी आवासीय व अनावासीय प्रोपर्टी खरीदने के लिए आकर्षिक करने के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास
प्राधिकरण द्वारा प्रथम बार आनंद विहार आवासीय कालोनी के एच ब्लाक में तीन दिवसीय प्रोपट्र्री एक्सो(प्रदर्शनी) का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन
एचपीडीए की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसके उपरांत वीसी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का निरीक्षण कर
आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एचपीडीए वीसी ने बताया कि तीन दिवसीय एक्सपो प्रोपट्र्री(प्रदर्शनी)में आने वाले लोगों की मानचित्र से सम्बंधित समस्याओं का निस्तरण किया गया। साथ ही ओबीपीएस से मानचित्र स्वीकृत करने की जानकारी दी।
वहीं दूसरी ओर एचपीडीए की तीन दिवसीय प्रदर्शनी के प्रथम दिन स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाने गये स्टॉल पर तैनात महिलाओं ने मास्क व दीये
बनाने की जानकारी दी,स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर तैनात जिला पीपी समन्वयक सुशील चौधरी व अन्य से लोगों को टीवी रोग के लक्षण व
बचाव की जानकारी दी।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने
बताया कि प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है। प्रदर्शनी में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। आज बुधवार 25 अगस्त को प्रदर्शनी स्थल पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दस कालेजों से 100 बच्चों को बुलाया गया है। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता देवेन्द्र शर्मा,अधिशासी अभियंता पीके शर्मा,निरंकार सिंह तोमर,सहायक अभियंता तुषार कांत जैन,प्रवीण गुप्ता,अजीत बघाडिय़ां,अवर अभियंता अंगद सिंह,मौ.हारुन,देशपाल सिंह,राकेश तोमर,वीरेश राणा,सुभाष चंद चौबे,विनोद मित्तल,आरजी गर्ग,महेश उत्प्रेती,धर्मेन्द्र आदि उपस्थित थे।
8 Comments