विवाहिता ने लगाया गैंगरेप का आरोप
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर गैंगरेप करने और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र पर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह जनपद मुरादाबाद के रहमतनगर निवासी एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से उसके ही ससुराल पक्ष के लोग उसको अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने बताया कि चार अक्टूबर को उसके पति ने अपने भाई और बहनाेई के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने उनका विरोध किया तो आरोपितों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी दीपक भूकर को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक काे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र पर जांच की जा रही है।
13 Comments