मामूली गृहक्लेश के चलते पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या , पति गिरफ्तार

मामूली गृहक्लेश के चलते पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या , पति गिरफ्तार
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी व्यक्ति ने देर रात घर में मामूली बात पर हुए गृहक्लेश के चलते गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबाकर जान ले ली और घटना की सूचना स्वंय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज पति को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गुलावठी के गांव सैदपुर निवासी नाजरीन (उर्फ नाजमा) का विवाह करीब 14 साल पहले हापुड़ के मोहल्ला रफीक नगर निवासी राशिद के साथ हुआ था। राशिद जाली गेट बनाने का काम करता है और रफीकनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। दंपति के तीन बच्चे समद (9 वर्ष), शिफा (7 वर्ष) और अयान (आठ माह) है।
बताया गया कि पति और पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ। यह विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि राशिद ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी नाजमा की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद राशिद ने खुद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।