विकसित भारत मोदी की गारंटी वीडियो वैन पर भाजपाइयों ने मांगें सुझाव

हापुड़। हापुड़_विधानसभा के #ग्राम “पीरनगर सूदना” लोकसभा चुनाव हेतु ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान के अंतर्गत ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ वीडियो वैन पर ग्रामवासियों के सुझाव एकत्रित किए।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है कि वह जनता से ही जानना चाहती है कि जनता विकास के लिए क्या-क्या उसके विचार हैं तथा उन विचारों को संकलित कर अपने संकल्प पत्र में सरकार पूर्ण रूप से रखने की कोशिश करेगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत मोहन सिंह पुनीत गोयल जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी ग्राम प्रधान रघुवंश पाल,राजीव अग्रवाल पंकज चौधरी (विधानसभा संयोजक वीडियो वन) जतिन साहनी के साथ-साथ अनेक ग्राम वासी भी मौजूद रहे।