हापुड़ । 100 दिन का विशेष जगरूकता अभियान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह) के दिशा निर्देशानुसार बुधवार को वन स्टॉप सेंटर टीम द्वारा कौशल विकास /कैरियर परामर्श सप्ताह के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में ग्राम खेड़ा में जागरूक किया गया । मुख्यमंत्री कन्या योजना की बढाई गई धनराशि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हेल्पलाइन नम्बरों जैसे-181 (महिला हेल्पलाइन ) 112 ( पुलिस सहायता ) 1090 (वूमेन पावर लाइन )1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन )आदि नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
इस मौके पर सेंटर मैनेजर सोनिया, केस वर्कर सोनिया पुलिस रिपोर्टिंग चौकी निर्मला और ग्राम प्रधान ,जिला अध्यक्ष संगीता आदि उपस्थित रहे।