लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बैंक खातों से ट्रांजेक्शन करनें वालें एक विदेशी सहित चार ठग गिरफ्तार,माल बरामद
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनके खाते में धोखाधड़ी कर ट्रांजेक्शन करने वाले एक विदेशी नागरिक सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 40 सिमकार्ड, एक बैंक पासबुक, 04 चैकबुक व 2,250/- रुपये नकदी बरामद।
थाना सिम्भावली पुलिस ने एक विदेशी नागरिक सहित ठगों जम्मू कश्मीर के अनंतनाग निवासी जाकिर हुसैन , पुलवामा निवासी मयासर भट्ट,
दिल्ली निवासी रवि कुमार गुप्ता
व दिल्ली में रह रहे नेपाल निवासी
सानम लामा
को बक्सर रेगुलेटर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 40 सिमकार्ड, एक बैंक पासबुक, चैकबुक व 2250 रुपये नकदी बरामद हुई है ।
गिरफ्तार ठगों ने बताया कि वे गांव छोटे कस्बों में जाकर लोगों से पैसे उधार लेते हैं फिर पैसा वापस उनके खाते में डालने के नाम पर उनके खाते की पासबुक ले लेते हैं एवं उनको ज्यादा रुपये देने के नाम पर अपने कुछ रुपये निकालने के लिए उनका एटीएम व चैकबुक भी ले लेते हैं। फिर वे उनके खाते में गेमिंग एप्पलीकेशन के माध्यम से बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन करते हैं।