लोकसभा अध्यक्ष ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल को जन विश्वास विधेयक की संयुक्त संसदीय समिति का सदस्य किया मनोनीत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल को जन विश्वास विधेयक की संयुक्त संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किया है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) विधेयक, 2022 के सम्बन्ध में गठित की गयी संयुक्त संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किया है।
उक्त संयुक्त संसदीय समिति जीवन यापन और कारोबार करने की सुगमता के लिए विश्वास आधारित शासन की और वृद्धि करने के लिए छोटे अपराधों का निरापराधिकारण और सुव्यवस्थित करने हेतू कतिपय अनियमितताओं का संशोधन करने के लिए लाये गए विधेयक पर विचार करने हेतू बनायीं गयी है। समिति में 21 सदस्य लोकसभा से तथा 10 सदस्य राज्यसभा से नामित किये गए हैं।
6 Comments