लायंस क्लब हापुड़ स्टार ने किया डाक्टर्स व सीए को सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मंडलाध्यक्ष MJF लियो लायन डॉ गौरव गर्ग जी के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन *”आओं चले खुशहाली की ओर”* में लायंस क्लब हापुड़ स्टार के द्वारा आज लायंस नववर्ष की शुरुआत डाक्टर डे व सीए डे मनाकर की गयीं ।
क्लब के संरक्षक विशाल मल्होत्रा ने कहा कि इस धरती पर डाक्टर भी भगवान का दुसरा रूप ही होते हैं,और इस कोरोना काल में तो हमारे डाक्टरों ने ये सिद्ध कर दिखा भी दिया है कि किस तरह उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हमारे अपनों की जानें बचाई है।
हमारा परम सौभाग्य है कि आज ऐसे महान परोपकारी लोगों का सम्मान करने का सुअवसर हमें मिला है ।
इस मौकें पर डा.जीवोत्तम नारंग , डा.अनुप सिंह , डा.अमित गौड़ , डा.पालकी धाम नारंग ,डा.विवेचना शर्मा व CA प्रियांशु गर्ग, CA अमित कृष्णा गर्ग, CA अवंतिका अग्रवाल, CA अंशुल गर्ग, CA जितेन्द्र सिंघल का भी सम्मान किया गया ।
सम्मान करने वालो में संरक्षक लायन विशाल मलहोत्रा , प्रधान लायन नितिन गर्ग, सचिव लायन दीपक मित्तल,कोषाध्यक्ष लायन पवन सिंघल, चेयरपर्सन लायन अंकित शर्मा, उपप्रधान लायन राजीव गर्ग, मार्किट कम्युनिकेशंस चेयरपर्सन लायन मनीष गोयल, एलसीआईएफ कोरडिनेटर लायन सचिन गुप्ता , लायन कुमुद प्रकाश गोयल आदि उपस्थित रहे ।
6 Comments