लायंस क्लब ने आयोजित किया
आई विजन कैंप,500 बच्चों का किया चेकअप

हापुड़ । लायंस क्लब हापुड़ द्वारा हमारे देश के भविष्य छोटे बच्चे जिनमें बचपन से ही देखा जाता है कि आँख से संबंधित बीमारियां हो जाती है और देर से पता चलता है जिसके कारण से बाद में दिक्कतें आती हैं उन सबको नजर में रखते हुए लायंस क्लब हापुड़ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में एक आई विजन कैंप लगाया गया जिसमें आई स्पॉट चैकप मशीन गाज़ियाबाद से मंगवाया गया और पांच सौ बच्चों का चैकप हुआ जिसके अंतर्गत दस बच्चों में कमी पायी गई और उनकी आँखों में जो दिक्कत थी उनको इस बारे में सूचित कराया गया।
इस मशीन से दूर की नजर कमजोर, पास की नजर कमजोर, धुंधला पन आदि समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है। ऐसे में लायन डॉक्टर दुष्यंत बंसल जी द्वारा यह घोषणा की जो बच्चों की आंखों में कोई भी कमी पाई जाएगी हर रविवार को मैं पांच बच्चों काअपनी तरफ से निःशुल्क इलाज करूंगा।
इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन सिंघल (एस.एम.) ने बताया कि हमारा उद्देश्य पूरे वर्ष इस तरह के कैंप लगाकर हापुड़ के जो बच्चे हमारा भविष्य है उनको आँख से संबंधित बिमारियों से अधिक से अधिक अवगत करने का है। इस संबंध में हम हर दूसरे महीने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करते रहेंगे।
कैंप चेयरमैन लायन संजीव गोयल ने कहा कि अगला कैम्प हमारा 30 जुलाई को कैंसर से सम्बन्धित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा जो आर्य समाज मंदिर , मेन गढ़ रोड , हापुड़ में लगाया जाएगा।
सेक्रेटरी लायन सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा लगातार रूप से सेवा कार्य किए जा रहे हैं और पूरे वर्ष इसी गति से किये जाते रहेंगे।
कोषाध्यक्ष लायन प्रणव आर्य द्वारा कैंप का सफल संचालन हुआ।
कैंप में मुख्य तौर पर लायन डॉक्टर दुष्यंत बंसल , लायन रविंद्र गर्ग , लायन प्रमोद गर्ग , लायन अतुल गुप्ता , लायन प्रदीप गुप्ता , लायन अनिल कुमार गुप्ता (टीटू ) , लायन सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता , कैंप चेयरमैन लायन संजीव गोयल , लायन आदित्य गोयल , लायन अनुज जैन , लायन ध्रुव, डिस्ट्रिक्ट जॉइंट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विशाल मल्होत्रा आदि सीनियर मेंबर मौजूद थे।