लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुआ चिल्ड्रन ऑई विज़न कैंप, 300 बच्चों का हुआ चेकअप , 25 बच्चों में पायी गई कमी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपना नौवां स्थायी प्रोजेक्ट का पांचवा कैंप चिल्ड्रन ऑय विज़न आज टैगोर पब्लिक इंटर कॉलेज स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ पर लगाया गया। जिसमें लगभग 300 बच्चों का चेकअप किया गया और इसके अंतर्गत 25 बच्चों में कमी पायी गई और उनकी आँखों में जो दिक्कत थी उनको इस बारे में सूचित कराया गया।
लायन विजय गोयल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट क्लब द्वारा हर महीने किसी न किसी स्कूल में लगाया जाएगा। ऑय विज़न कैंप प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन डॉ. दुष्यंत बंसल द्वारा यह घोषणा की गई कि जो बच्चों की आंखों में कोई भी कमी पाई जाएगी उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
आज के कैम्प का आयोजन लायन प्रमोद कुमार गर्ग के सौजन्य से किया गया और उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का है और इस कैंप के माध्यम से हमारे देश के बच्चे जो की हमारा भविष्य है उनको आँख से संबंधित बीमारियों से समय से पूर्व अवगत करने का है।
कैंप में मुख्य रूप से लायन विजय कुमार गोयल , लायन राकेश गर्ग , लायन प्रमोद कुमार गर्ग , सचिव लायन सुरेश कुमार गुप्ता , अध्यक्ष लायन सचिन सिंघल (एस.एम.), लायन सौरभ अग्रवाल , लायन अनुज जैन आदि सदस्य मौजूद रहे। लायंस क्लब हापुड़ टैगोर पब्लिक इंटर कॉलेज की समिति व प्रधानाचार्य का धन्यवाद दिया जिन्होंने कैंप को सफल बनाने मे सहयोग किया।