लाखों की लागत से लगीं स्ट्रीट लाइटें बनी हुई हैं शोपीस
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से करीब 60 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें नगर पालिका की लापरवाही के कारण लंबे समय से बंद हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान ही इन्हें चालू किया जाता था, लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा के बावजूद इन्हें रोशन नहीं किया गया है। कुल मिलाकर लाखों की लागत से लगी ये स्ट्रीट अब शोपीस बनी हुई हैं।
नगर के मेरठ रोड पर अंधेरा पसरा रहता था। यहां आए दिन दुर्घटनाओं के अलावा यहां लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएं होती थीं। स्थानीय लोगों की मांग पर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2015-16 में अपनी अवस्थापना निधि के 60 लाख रुपये खर्च कर मेरठ रोड पर भारत पेट्रोल पम्प से असौड़ा मोड़ तक करीब 32 पोल लगाए थे।
तत्कालीन नगर पालिका के अधिकारियों ने प्राधिकरण की सभी शर्तों को मानते हुए जनहित में इन लाइटों को बिजली के कनेक्शन दिए और इनका जगमगाना भी शुरू हो गया। लेकिन कुछ माह इनके जलने के बाद ये बंद हो गई। नगर पालिका के ईओ शुव कुमार ने कहा कि मेरठ रोड पर लगी लाइटें किस कारण से बंद हैं, उसकी जानकारी कर उन्हें दुरूस्त कराया जायेगा। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
2 Comments