News
लव-मैरिज करनें वाले पति ने बेटी पैदा होनें पर पत्नी को दिया तीन तलाक, धक्के देकर निकाला घर से
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवती को अपने प्रेमजाल में
फंसाकर लव मैरिज करनें वालें युवक ने बेटी पैदा होनें से क्षुब्ध पत्नी को तीन तलाक देकर घर से धक्के मारकर निकाल दिया। गढ़ के एक गांव निवासी ए महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसे पड़ोस के गांव निवासी युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद वह उसे घर से लेकर चला गया और निकाह कर लिया। करीब दो साल पहले उसने एक
बेटी को जन्म दिया। उसके पति ने बेटा न होने पर उसे ताने दिए और घर से निकाल दिया। जिसके बाद उसने ससुराल पक्ष के लोगों से शिकायत की तो उनके सामने ही आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया।
थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।