fbpx
ATMS College of Education
News

लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के बेटे की गाड़ी से हुई किसानों की मौत पर कांग्रेसियों में रोष,कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,की सड़क जाम

कांग्रेसियों ने भाजपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी की की मांग

जब तक दोषियों को नहीं पकड़ा जाता तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा – कांग्रेस

कांग्रेसियों ने यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी की जल्द से जल्द रिहाई की की मांग

भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज को नहीं दबने देगी,भले ही उसके लिए कांग्रेसियों को अपना रक्त ही क्यों न बहाना पड़े – कांग्रेस

हापुड़। सोमवार को कांग्रेस जन तहसील चौपला स्थित चौधरी चरण सिंह की की प्रतिमा पर एकत्रित हुए,जहां उन्होंने लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के बेटे की गाड़ी से हुई किसानों की मौत पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम की। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी नेता प्रियंका गांधी को जल्द से रिहा करने की मांग की। इसी बीच एसडीएम भारी पुलिसबल के साथ वहां पहुंचे और सड़क जाम करने की जिद्द को छोड़ने के लिए कहा। लेकिन कांग्रेसियों ने अधिकारियों से स्पष्ट यही कहा कि जब तक उनकी नेता प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया जाता वे सड़क जाम रखेंगे। अपनी नेता प्रियंका गांधी की रिहाई को लेकर कांग्रेसियों ने घंटो सड़क को जाम किए रखा जिससे यातायात की स्थिति काफी बिगड़ गई। अधिकारियों के काफी निवेदन करने पर जब कांग्रेसी नहीं माने तो उन्हें मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन भेज दिया गया। कुछ देर बाद कांग्रेसियों को छोड़ भी दिया गया। प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी ने बताया कि लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के बेटे की गाड़ी से कई किसानों की जान चली गई जिससे वहां के किसानों मे आक्रोश जाग्रत हो गया। घटना में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने जब प्रियंका गांधी जी लखनऊ से रवाना हुई तो उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया,लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने अपनी चिंता किए बिना पीड़ित परिवार से मिलने की जिद्द ठान रखी थी। तानाशाही योगी सरकार ने प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने से रोकने के लिए उन्हें बीच रास्ते में ही अपनी पुलिस के हाथों गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया हैं। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि जब तक योगी सरकार प्रियंका गांधी जी को रिहा नहीं करेगी तब तक कांग्रेस का कार्यकर्ता शांत नही बैठेगा। कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी नेता को रिहा कराने के लिए सड़क पर उतरकर अपना संघर्ष जारी रखेगा। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के बेटी की गाड़ी द्वारा मारे गए किसानों की मौत पर दुख जताया हैं और मांग की हैं किसानों की हत्या करने वाले भाजपा नेता के बेटे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकें। सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती हैं किसानों को कुचलना चाहती हैं लेकिन भाजपा सरकार कान खोलकर एक बात सुन लें कि कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज को नहीं दबने देगी,भले ही उसके लिए कांग्रेसियों को अपना रक्त ही क्यों न बहाना पड़े।
इस दौरान मोनिका शर्मा,अमित अग्रवाल एडवोकेट,रघुवीर सिंह एडवोकेट,खालिद खान,जकारिया मनसबी,यशपाल सिंह ढिलौर,नरेश भाटी,देवेंद्र कुमार,इरफान कुरैशी,सेंसरपाल सिंह,जितेंद्र सिंह,विक्की शर्मा,निसार पठान खान,पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव आर.के.गर्ग,सुखपाल गौतम,मोहम्मद परवेज,आकाश त्यागी,अमरजीत सिंह जंगी,जावेद चौधरी,एहतेशाम कुरैशी,राजसिंह गुर्जर,दीपक मोघे,भरतलाल शर्मा, जलज तेवतिया,कासिम,सविता गौतम,कुसुमलता,लोकेश वर्मा,सविता,अनूप कुमार कर्दम,धर्मेंद्र कश्यप, जस्सा सिंह, रतनलाल पार्चा,मुकीम खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page