रोड़वेज कंडेक्टर ने की महिला से बदसलूकी, एसी का टिकट बुक होनें के बावजूद सड़क पर खड़ें यात्री को नहीं बैठाया बस में ,परिवहन मंत्री से की शिकायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रोडवेजकर्मियों द्वारा यात्रियों के साथ आए दिन बतनमीजी व बदसलूकी की शिकायतों के बावजूद वो सुधरनें का नाम ही नहीं ले रहा । हापुड़ से आगरा तक एसी की टिकट बुक करवानें के बावजूद बस चालक ने यात्री को बस में नहीं बैठाया ,जब महिला यात्री ने मामलें की शिकायत चालक से की,तो उसनें महिला के साथ जमकर बदसलूकी की। मामलें की शिकायत परिवहन मंत्री से करते हुए कार्यवाही की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की एक इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी धीरज शर्मा ने रक्षाबंधन पर आगरा अपनें घर जानें के लिए मेरठ के सोहराब डिपों से एएसी की ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की थी।
शुक्रवार सुबह जब वे मेरठ बाईपास पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे,तो पता चला कि बस उन्हें बिना बैठाए ही चली गई। मामलें में जब उनकी पत्नी ने चालक से फोन पर शिकायत की,तो चालक ने महिला से जमकर बदसलूकी की।
पीड़ित धीरज शर्मा ने मामलें की शिकायत परिवहन मंत्री व विभाग के अधिकारियों से करते हुए कहा कि
मैंने हापुड़ से आगरा का टिकट बुक किया था। (बुकिंग आईडी-00000006874A) बस का समय सुबह 7.45 बजे दिनांक-12/8/22 था। न केवल बस कंडक्टर ने फोन पर दुर्व्यवहार किया और बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसका मैं वर्णन नहीं कर सकता, बल्कि वह उस जगह से भी नहीं मिला जहां बस यात्रियों को ले जाने वाली थी। महोदय, मैं आपसे अनौपचारिक व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।
3 Comments