News
रेलवे रोड़ पर लगी भंयकर आग,लाखो़ का नुकसान
हापुड़ (अमित मुन्ना/राहुल बंसल) ।
हापुड़़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवें रोड़ पर अचानक एक खिलौंनें की दुकान में भीषण आग लग गई । समाचार भेजे जानें तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवें रोड़ पर प्रेमपुरा के बाहर बाटला होटल वाल़ो की खिलौने की दुकान हैं। मंगलवार की रात अचानक दुकान में भीषण आग लग गई । जिससे लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
11 Comments