News
रेनॉल्ट हापुड़ शोरूम पर आयोजित हुआ कार एक्सचेंज और लोन मेला

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर में स्थित रेनॉल्ट हापुड़ शोरूम पर कार एक्सचेंज और लोन मेला आयोजित हुआ। जिसमें ग्राहकों ने नयी गाड़ी खरीदी।

कम्पनी कै अधिकारी जावेद कुरैशी ने बताया कि सीएससी और सीएसपी सदस्य रेनॉल्ट फैमिली की तरफ से ग्राहकों के लिए बहुत से शानदार आकर्षक अवसर है। जिसके लिए वे रेनॉल्ट हापुड़ शोरूम पर आकर अपनी मनपसंद शानदार रेनॉल्ट कार घर ले जाएं।
उन्होंने बताया कि शोरूम पर ही कार एक्सचेंज और लोन मेले का आयोजन किया गया,जिसका ग्राहकों ने लाभ उठाया।