रेंकी कर घरों में चोरी करनें वालें गैंग का खुलासा,6 चोर गिरफ्तार,72 हजार रुपए व सोनें चांदी के जेवरात बरामद, पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा
हापुड़। हापुड़ पुलिस ने घरों की रेंकी कर चोरी करनें वालें गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी किए 72 हजार रुपए व सोनें चांदी के जेवरात बरामद किए।
हापुड़ पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए 6 चोरों शमशाद अली निवासी मौहल्ला करीमपुरा गली थाना हापुड़ साबिर निवासी मौहल्ला कलुवा नगर तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट , मेरठ, नवाब निवासी ग्राम सलाई , हापुड़ गुलफाम निवासी कस्बा धौलाना थाना धौलाना ,अर्जुन निवासी मौहल्ला चमरी, हापुड़ व सागर निवासी मौहल्ला आदर्श नगर कालोनी, हापुड़ को
मेरठ रोड फ्लाईओवर के पास से
गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 72,000/- रुपये नकदी, सफेद व पीली धातु आभूषण व तंमचा बरामद हुआ है।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि गिरफ्तार चोर गैंग बनाकर दिन में बन्द घरों की रैकी करते थे तथा मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे एवं रास्ते पर आते-जाते लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनका सामान व पर्स चोरी कर लेते थे ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शमशाद, नवाब व साबिर शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़ व मुजफ्फरनगर में चोरी, आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी आदि के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।