हापुड़(अमित मुन्ना)। जनपद में शनिवार को 181 मरीज मिलें हैं, जबकि 298 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जनपद में इस समय 1963 केस एक्टिव हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि 181 कोरोना पोजेटिव मरीज पाये गये है। साथ ही आज 298 मरीज रिकवर हुए जिनको आज डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैम्पलिंग टीम के द्वारा 2248 व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।
ये भी पढ़ें :- नरेश अग्रवाल – व्यापारियों के लिये एक युग का अंत, व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की 08 टीमों द्वारा टेली कन्सल्टेंसी की सेवाएं भी दी जा रही हैं। जिसमें फोन के माध्यम से जनपद के नागरिकों को कोरोना नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। आज टेली कन्सल्टेंसी के माध्यम से 151 लोगों ने सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जानकारियां प्राप्त की जनमानस से यह अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करें और भ्रामक तथ्यों पर ध्यान न दें एवं टेली कन्सल्टेंसी हेतु 0122-2304836, 0122-2304837 पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं सेवाओं का लाभ उठायें। 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, लक्षणयुक्त व्यक्ति एवं जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है वह घरेलू उपचार में समय व्यर्थ न करते हुए तुरन्त अस्पताल में भर्ती हो।
ये भी पढ़ें :- जनपद में ऑक्सीजन, साफ सफाई, सैनिटाइजेशन और एंबुलेंस की मदद के लिए प्रशासन ने जारी की सूची
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
9 Comments