राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों की समस्यायों को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन, समाधान की मांग

हापुड़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद के पदाधिकारीयो ने जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा ।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बेसिक शिक्षक अधिकारी को जनपद में चल रहे एवं अमान्यता प्राप्त स्कूल, कई महीनो से रसोइयों के मानदेय न मिलना, विद्यालयों को कंपोजिट ग्रांट ना मिलना, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के इंक्रीमेंट तथा उपार्जित अवकाश का न चढना, जनपद मुख्यालय तथा ब्लॉक मुख्यालय पर शिक्षकों की समस्या के लिए किसी विशेष दिन चुनकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना, विभाग द्वारा शिक्षकों की अवकाश तालिका का तैयार न होना, राशन वितरण की उपार्जित अवकाश पर आदि शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उनका निराकरण करने की बात कही। संयुक्त महामंत्री आदर्श गोयल और मोहर सिंह जी ने रसोइयों के खातों में मानदेय न आने तथा रसोइयों की समस्या को मैडम से अवगत कराया बीएसए मैडम ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही शिक्षकों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों मे जिला मंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय सक्सेना, सोनू सिंह, रवि भूषण, कैलाश आदि शिक्षक ज्ञापन देने में शामिल थे

Exit mobile version