News
राधिका केम ने किया हापुड़ विधानसभा प्रत्याशी पद के लिए कांग्रेस में आवेदन
हापुड़(आमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राधिका केम ने हापुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपना आवेदन किया।
एक बैठक कांग्रेस प्रभारी शमीम अय्यूब व जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी की मौजूदगी में अगामी विधानसभा चुनाव 22 में जनपद हापुड़ की तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए आवेदन लिए गए।
. हापुड़ विधानसभा -(59) से ज़िला उपाध्यक्ष राधिका कैम शर्मा ने अपना आवेदन ज़िला प्रभारी शमीम अय्यूब व ज़िला अध्यक्ष मिथुन त्यागी को दिया।
इस मौकें पर अमित अग्रवाल एडवोकेट, मुस्तकीम अल्वी, कार्तिक शर्मा ,नितिन चौधरी ,अनुज सैनी ,नीलम ठाकुर ,विकाश शर्मा, परवेज़ अली आदि मौजूद थे।
12 Comments