News
राजीव कंसल आत्महत्या केस में चार व्यापारियों पर रिपोर्ट दर्ज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
कर्जें की वजह से जान देनें वालें प्लाईवुड व्यापारी द्वारा आत्महत्या मामलें में चार व्यापारियों पर मृतक के पिता ने नामदर्ज रिपोर्ट करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को शिवपुरी निवासी प्लाईवुड व्यापारी राजीव कंसल ने कर्जें से परेशान होकर अपने गोदाम में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद कर शव को पीएम को भेजा था।
मृतक के पिता पूरनमल ने नगर के चार व्यापारियों योगेश,संजीव,मनीष व हेमचंद्र के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसानें व जान से मारनें की धमकी का आरोप लगातें हुए रिपोर्ट. दर्ज करवाई हैं।
7 Comments