रक्षाबंधन से पूर्व खाघ विभाग ने की मिठाईयों की दुकान पर की छापेमारी,भरे नमूने, सड़ी व मिलावटी मिठाई करवाई नष्ट
हापुड़। जिलें में रक्षाबंधन से पूर्व
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी कर 14 नमूने लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे हैं। मिलावट और दूषित 120 किलो मिठाई को नष्ट कराया।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने हापुड़ के मोहल्ला अर्जुननगर में अमर सिंह के यहां से छेना व छेना रसगुल्ला का एक-एक नमूना लिया है। साथ ही 50 किलो दूषित छेना रसगुल्ला नष्ट कराया है तथा राजवीर सिंह के यहां से रसगुल्ला का एक नमूना, गढ़ रोड नई मंडी के सामने स्थित सत्यम स्वीट्स एंड कन्फेक्शनर्स से घेवर व बेसन के लड्डू का एक-एक, पिलखुवा बस स्टैंड के पास अजंता पनीर भंडार से पनीर, सोन पापड़ी व दूध का एक-एक नमूना लिया है। यहां पर दूषित 60 किलो मिठाई नष्ट कराई गई है। साफ-सफाई न मिलने पर नोटिस भी दिया गया है। इसके अलावा धौलाना में दो वाहनों से मावा के दो नमूने लिए गए हैं। उनके साथ टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता, आरपी गंगवार और पूनम मौजूद रहीं।
वहीं, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी के नेतृत्व में बाबूगढ़ कस्बे में छापा
मारा गया। गोयल स्वीट्स से बूंदी, गुप्ता स्वीट्स से बेसन के लड्डू, चमन ट्रेडर्स से बेसन और गर्ग डेयरी से दूध का एक- एक नमूना लिया गया। मौके से खराब गुणवत्ता की 10 किलो बालूशाही को नष्ट कराया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा
अधिकारी प्रियंक श्रीवास्तव, सहरिश सादात, सोवेंद्र सिंह शामिल रहे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को गढ़ क्षेत्र में नगर व ग्रामीण इलाकों में मिठाई की
दुकानों पर जांच की थी। जिसमें एक मिठाई की दुकान पर मिली 10 किलो रंगीन बालूशाही को नष्ट कराया गया था। इसके अलावा बेसन के लड्डू, बर्फी क नमूना, बूंदी के लड्डू का नमूना भी लिया था।