रक्षाबंधन पर सदर विधायक ने 40 छात्राओं को गिफ्ट की साईकिलें

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

सदर विधायक ने रक्षाबंधन 40 छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिए साईकिल गिफ्ट कर शुभकामनाएं दी।

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि हापुड़ में आवास स्थित कार्यालय पर भाई बहन के असीम व अटूट विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन पर गांवों से शहर में पढ़ाई करने में आने जाने में असमर्थ छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए 40 बेटियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आशीर्वाद स्वरूप साइकिलों का वितरण किया।

इस मौकें पर भाजपा नगराध्यक्ष सुनील वर्मा, पवन गर्ग , दिनेश त्यागी , जिनेन्द्र चौधरी , सुधीर गोयल, सुधीर शर्मा ,हेमंत सैनी,वैभव त्यागी,राकेश आदि मौजूद थे।

Exit mobile version